20 फ़र॰ 2012

महा रात्रि ये पार्वती की

चतुर्दशी यह
घोर रात्रि ,
महा रात्रि यह
शिवा रात्रि /
याद फिर वह
नृत्य शिव का
लय-प्रलय को
लीलती सी /
फिर वही वह
घोर रौरव
शिव त्रिनेत्री
शिवा तांडव /
माह फाल्गुन
महा रात्रि
फिर वही वह
शिवा रात्रि /
देख दूल्हा
शिव बना फिर
काल भैरव ,
शिवा रौरव
चल पड़े
नरमुंड कितने !
सुर असुर औ
बुरे कितने !
यही है बारात उसकी
महा रात्रि ये पार्वती की //

Featured Post

नेता महान

मै भारत का नेता हूँ  नेता नहीं अभिनेता हूँ  चमचे चिपकें जैसे गोंद  धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी  सारे चेले सेंक...