30 सित॰ 2013

नया दृश्य

मैने ज्यों उछाला राष्ट्र  शब्द

छा गया सन्नाटा ,सब निशब्द

फिर बात की राष्ट्र प्रेम की

वहां बात हुई रास प्रेम की /

शब्द ईमान औ ईमानदारी भी उछाले

उन्हें लगी मूर्खता औ मुंह पे लगे ताले /

अरे वो श्रवण कुमार अब तो बस कांवरिया

डिस्को में नाचता , अब रात भर सांवरिया /

रिश्ते नातेदार निरे समय गंवाते ,

चचा ताऊ बक बक ,बहुत सर खाते /

कविता औ छंद अब लगें चप्पो लल्लो

सुनने दो शीला या बस छम्मक छल्लो /

अब जेब कतरों से पट गयी दिल्ली

देवी के जागरणों में भक्त पड़े टल्ली//

मदरसों आश्रमों में बढ़ता अनाचार 

धर्म धर्म नहीं ,धर्म अब व्यापार /

इन  सभी दृश्यों का ना अब कोई अंत 

सत्य जहाँ दिखता ऐसा न कोई पंथ /

भ्रष्ट हुए तंत्र अब भ्रष्ट सारे मंत्र //

5 टिप्‍पणियां:

babanpandey ने कहा…

सुंदर पोस्ट विजय दशमी की बधाई

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

मदरसों आश्रमों में बढ़ता अनाचार
धर्म धर्म नहीं ,धर्म अब व्यापार /
इस सभी दृश्यों का ना अब कोई अंत
सत्य जहाँ दिखता ऐसा न कोई पंथ /
भ्रष्ट हुए तंत्र अब भ्रष्ट सारे मंत्र //--आज तो यही सच है
नवीनतम पोस्ट मिट्टी का खिलौना !
नई पोस्ट साधू या शैतान

lexengine ने कहा…

bahut badhiyaan sir

Amrita Tanmay ने कहा…

बेहतरीन.. .

Unknown ने कहा…

बहुत अच्छी रचना है श्रीमान जी

Featured Post

नेता महान

मै भारत का नेता हूँ  नेता नहीं अभिनेता हूँ  चमचे चिपकें जैसे गोंद  धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी  सारे चेले सेंक...