हर व्यक्ति पूर्ण है / किन्तु हमारी भेद बुध्धि अनवरत क्रिया शील है ,अतः यह पूर्णता भी अधूरी लगती है /
कहीं कुछ रह गया है ,हम विश्राम हीन से अनवरत कुछ खोजते ही रहते हैं / हा हा ! आखिर यह खोज क्यों ? सब कुछ यहीं तो है आस पास !
किन्तु नहीं !यही खोज तो एक माध्यम है / एक मार्ग प्रशस्त करती है /जीवन को जीने का अर्थ देती है /
वो जो सामने अनखोजा है ,वही तो उत्प्रेरक है आगे बढ़ने का !
यदि हम रुक गए और विश्राम को गंतव्य मान लिया तो फिर प्रगति कहाँ ? क्रियाशीलता कहाँ ? फिर तो सिर्फ ब्लैक होल ही है "बिग बेंग " हो ही न पायेगा /
नुसरत फ़तेह अली खान का "तू एक गोरख धंधा है " हमारी इसी सूफी तड़प का एक भाग है !
अनेको तो इस तड़प में ही सूफी हो गए / पूजे गए ,प्रिय बने /
हज़रत निजामुद्दीन औलिया की मस्ती का यही राज था /
उनकी बेताज बादशाही उस समय के बादशाह को भी अखरी थी /
"आज की अभिव्यक्ति "(Hindi Poems) कवि नीरज की दैनिक अभिव्यक्ति का एक अंश मात्र.....Contact 9717695017
13 जन॰ 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
नेता महान
मै भारत का नेता हूँ नेता नहीं अभिनेता हूँ चमचे चिपकें जैसे गोंद धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी सारे चेले सेंक...
-
मै भारत का नेता हूँ नेता नहीं अभिनेता हूँ चमचे चिपकें जैसे गोंद धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी सारे चेले सेंक...
-
मौन हुआ तो अन्तः शक्ति बोल उठा तो अभिव्यक्ति / नेत्र बंद फिर ध्यान लगाया कल्पित देव , मन में ध्...
-
सोचा ,लिखा ,कागज को बुरा लगा / क्यूँ उसके ऊपर रोज़ , कलम चलाता हूँ , सोच सोच कर , लिख लिख कर , क्या कभी कुछ , परिवर्तन हो पाया है ...
1 टिप्पणी:
wo dekha hi nahi ja sakta jab tak utni tadap na ho.........
aur ye tadap waqt ke sath dhere dhere badhti hai...... Esh samaj me rahkar..........
hamare charo taraf ki bhautik duniya usi oor le jati hai.......... sab gorakhdhandha hai phir bhi mahatvapoorna hai
एक टिप्पणी भेजें