आज तुम फिर बिसराओगे ,
समझते हुए भी न समझोगे ,
कहीं दूर टकटकी लगाओगे,
विशाल क्षितिज के उस पार,
दृष्टि तुम्हारी भेदती सी ,
अनंत काल के रहस्य को !
किन्तु फिर वही,फिर वही
झंझावातों में फंसकर ,
तुम फिर अनवरत प्रयासरत ,
अपनी स्थितप्रज्ञता के लिए ,
वही गीता या योग वशिष्ठ ,
तुम्हारे झरे स्वप्नों को
थामते-थामते ,
फिर वही सशक्त ,
रहस्यमय शब्द !
क्योंकि रहस्य ही
तो पूर्ण सौंदर्य है !
"आज की अभिव्यक्ति "(Hindi Poems) कवि नीरज की दैनिक अभिव्यक्ति का एक अंश मात्र.....Contact 9717695017
3 फ़र॰ 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
नेता महान
मै भारत का नेता हूँ नेता नहीं अभिनेता हूँ चमचे चिपकें जैसे गोंद धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी सारे चेले सेंक...
-
मै भारत का नेता हूँ नेता नहीं अभिनेता हूँ चमचे चिपकें जैसे गोंद धोती नीचे हिलती तोंद // मेरी तोंद बढे हो मोटी सारे चेले सेंक...
-
मौन हुआ तो अन्तः शक्ति बोल उठा तो अभिव्यक्ति / नेत्र बंद फिर ध्यान लगाया कल्पित देव , मन में ध्...
-
सोचा ,लिखा ,कागज को बुरा लगा / क्यूँ उसके ऊपर रोज़ , कलम चलाता हूँ , सोच सोच कर , लिख लिख कर , क्या कभी कुछ , परिवर्तन हो पाया है ...
5 टिप्पणियां:
क्योंकि रहस्य ही
तो पूर्ण सौंदर्य है !
रहस्यमयी सौन्दर्य का सुन्दर वर्णन
thnx :)
Vicharniy....Bahut Sunder
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ! मोनिका जी ,रूपचंद जी , आशुतोष जी :)
धन्यवाद !पियूष जी
एक टिप्पणी भेजें